बेटी रोहणी ने किडनी डोनेट कर बचाई पिता लालू यादव की जान

  1. Home
  2. Breaking news

बेटी रोहणी ने किडनी डोनेट कर बचाई पिता लालू यादव की जान

photo

- तेजस्वी यादव ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन की जानकारी


लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के लिए एडमिट हुए थे। करीब एक घंटे तक ऑपरेशन चलने के बाद ये ऑपरेशन सक्सेसफुल(Successful) रहा। जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है।

तेजस्वी यादव ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन की जानकारी
सोशल मीडिया पर मीसा भारती ने बताया कि पापा का ऑपरेशन सफल हो गया है। पापा अभी आईसीयू में है और बातें कर पा रहे हैं। आप सबकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट के जरिये सफलतापूवक ऑपरेशन की जानकारी दी। 

सिंगापुर के समयानुसार सोमवार सुबह करीब 9 बजे किडनी दे रही बेटी रोहिणी आचार्या के साथ प्रोसिड्योर वेटिंग रूम में पहुंची। प्रोसिड्योर वेटिंग रूम से रोहिणी ने पिता के साथ सोशल मीडिया तस्वीर शेयर कर ‘Ready to rock and roll...Wish me a good luck’ लिखा। 

लालू के समर्थकों ने की दुआएं

लालू प्रसाद के समर्थकों ने रोहिणी को भी खूब सारी दुआएं दीं। पटना में राजद दफ्तर समेत कई प्रमुख नेताओं ने लालू और रोहिणी के सफल ऑपरेशन के साथ दोनों की जल्दी रिकवर होने की दुआएं मांगी थी। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि सुबह उठने के बाद से ही सभी नेताओं और समर्थकों का ध्यान सिंगापुर पर ही है। सिंगापुर का समय भारत से करीब ढाई घंटे आगे है। इसके अनुसार शाम होने तक ट्रांसप्लांट का प्रोसेस पूरा हो जाना चाहिए। डॉक्टरों  द्वारा सबकुछ अच्छा बताया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National