डिप्टी CM दुष्यंत के काफिले की गाड़ियों का एक्सीडेंट:हिसार-चंडीगढ़ हाइवे पर 2 पायलट टकराई; पुलिस कर्मचारी घायल

  1. Home
  2. Breaking news

डिप्टी CM दुष्यंत के काफिले की गाड़ियों का एक्सीडेंट:हिसार-चंडीगढ़ हाइवे पर 2 पायलट टकराई; पुलिस कर्मचारी घायल

Accidented Vehical

डिप्टी सीएम सुरक्षित हैं


उचाना जा रहे दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के काफिले का पिहोवा में एक्सीडेंट हो गया। काफिले में दुष्यंत की गाड़ी में शामिल पीसीआर आपस में टकरा गई। काफिले के आगे गोवंश आ गया। गोवंश को बचाने के चक्कर में जब वाहनों की स्पीड कम हुई तो पीछे से आ रही दूसरी पीसीआर टकरा गई। हालांकि डिप्टी सीएम सुरक्षित हैं। इस दुघर्टना में पुलिस कर्मचारी और होमगार्ड घायल हुए है। उन्हें पिहोवा के अस्पताल में दाखिल करवाया गया। हिसार- चंडीगढ़ हाइवे रोड गोवंश से भरा हुआ है। यह हादसे का कारण बन रहे हैं। 

accidental vehical

उचाना जा रहे दुष्यंत चौटाला
दुष्यंत चौटाला का काफिला जब निकला तो तब गोवंश वहां पर बैठा था। दुष्यंत चौटाला उचाना हलके के दौरे पर जा रहे थे। उचाना हलके के 10 गांवों में लोगों की समस्याएं सुनने और उन्हें रैली का न्यौता दिया जाना है। जैसे ही गाड़ियां हाइवे पर तेज गति से निकली तो आगे जा रही पुलिस की गाड़ी के आगे गोवंश आ गया। आगे वाले ने उसे बचाने के लिए ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रही PCR उससे टकरा गई। हालांकि हादसे में जख्मी पुलिसकर्मियों को अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अपने तय शेड्यूल पर आगे रवाना हो गए। इलाके के लोगों का कहना है कि इस हाइवे पर हमेशा ही पशु बैठे रहते हैं। जिसके बारे में कई बार अफसरों को शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। 

cow

Around The Web

Uttar Pradesh

National