गोहाना की पुलिस ने अवैध शराब की घटना में आरोपी को गिरफतार किया

अवैध शराब की धरपकड़ अभियान में अवैध शराब सहित एक आरोपी को किया गिरफतार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल
जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस ने अवैध शराब की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी विकास घुन्नी पुत्र रणबीर निवासी भैंसवाल कलां का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गत 18 दिसम्बर को थाना शहर गोहाना में नियुक्त ASI जितेंदर अपनी पुलिस की टीम के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोज में ट्रक मार्केट गोहाना के नजदीक मौजूद था कि मुखबिर खास से सुचना मिली कि विकास घुन्नी पुत्र रणबीर, पानीपत रोड गोहाना ट्रक मार्केट के नजदीक झाड़ियों में अवैध शराब का धन्धा कर रहा है अगर फ़ौरन कार्यवाही की जाये तो काफी मात्रा में अवैध शराब मिल सकती है। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस पार्टी ने मौका पर पहुँच विकास घुन्नी पुत्र रणबीर को काबू कर झाड़ियों में तलाशी करने पर 35 बोतल अवैध देशी शराब मार्का जगाधरी न.1 मिली। इस घटना का भारतीय दण्ड सहिता की धाराओं एवं आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसंधान टीम में नियुक्त ASI जितेंदर ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त आरोपी विकास घुन्नी पुत्र रणबीर निवासी भैंसवाल कलां को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायलय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया है ।