भारत ने सभी खान को सिर्फ प्यार दिया, नफरत के आरोप गलत: 'पठान' की सफलता पर कंगना

ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के एक वीडियो पर कहा है, “इस देश ने सभी खान को सिर्फ और सिर्फ प्यार दिया है और कभी-कभी तो सिर्फ खान को प्यार दिया है।” उन्होंने कहा, “इसलिए, भारत पर नफरत और फासीवाद के आरोप लगाना बहुत गलत है। दुनिया में भारत🇮🇳 जैसा कोई देश नहीं है🥰🙏।”