सिस्टम के गाल पर तमाचा: राम रहीम के तलवार से केक काटने पर मालीवाल

दिल्ली महिला आयोग चीफ स्वाति मालीवाल ने रेप के दोषी व डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के परोल पर जेल से बाहर आने के बाद तलवार से केक काटने पर कहा, "यह सिस्टम के गाल पर तमाचा है।" उन्होंने ट्वीट किया, "ऐसे काम पर आर्म्स ऐक्ट में केस दर्ज होता है लेकिन यहां...पूरी सरकार चरणों में पड़ी है।"