अमेरिका से आज आएगा 119 भारतीयों का जत्था; पंजाब के CM करेंगे रिसिव

अमेरिका से 119 अवैध प्रवासियों का एक और जत्था आज अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। इनमें सबसे ज्यादा पंजाब के 67 लोग हैं, जबकि 33 हरियाणा के हैं। इनके अलावा, गुजरात के आठ, उत्तर प्रदेश के तीन, गोवा-राजस्थान व महाराष्ट्र के 2-2 और हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर के एक-एक शामिल हैं।
अधिकारों ने बताया कि अमेरिकी सेना का विमान 119 भारतीयों को लेकर उड़ान भर चुका है। विमान शनिवार रात 10 बजे अमृतसर लैंड करेगा। 16 फरवरी को 157 लोगों को लेकर एक और अमेरिकी विमान के भी अमृतसर उतरने की उम्मीद है।
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। हरियाणा व अन्य राज्यों के कई लोग, डंकी रूट (अवैध और जोखिम भरा मार्ग) के माध्यम से अमेरिका गए थे, जिनको अब निर्वासन का सामना करना पड़ रहा है।