गोहाना : शराबी ने युवक की पीठ में घोंपी शराब की बोतल , मामला दर्ज

शहर में पार्क में बैठे युवकों के पास उनकी कालोनी का एक अन्य युवक भी आ गया। उसने शराब पी रखी थी। उसके माता-पिता तलाश करते हुए पार्क पहुंच गए और आवाज लगाने पर वह छुप गया। बाद में शराबी युवक ने एक युवक से कहा कि तुमने उसके बारे में उसके माता-पिता को बताया। उसने शराब की बोतल तोडक़र उस युवक की पीठ में घोंप दी। शहर थाना में मामला दर्ज किया गया।
शिव नगर के शिवम ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार शाम को खाना खाने के बाद पार्क में गया और वहां अपने दोस्तों के पास बैठ गया। उसी समय उनकी कालोनी का मोहित भी उनके पास पहुंच गया। उसने शराब पी रखी थी। मोहित के माता-पिता उसकी तलाश करते हुए पार्क में पहुंचे और दूर से आवाज लगाकर पूछा तुमने उसके बेटे को कहीं देखा। मोहित इसके बाद छुप गया और उसके माता-पिता वापस चले गए। शिवम के अनुसार वह भी घर जाने लगा तो रास्ते में मोहित ने उसकी गर्दन पकड़ी और कहा कि मेरे बारे में उसके माता-पिता को क्यों बताया। उसने शराब की बोतल जमीन में मारकर तोड़ी और उसकी पीठ में घोंप दी। वह जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।
शिव नगर के शिवम ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार शाम को खाना खाने के बाद पार्क में गया और वहां अपने दोस्तों के पास बैठ गया। उसी समय उनकी कालोनी का मोहित भी उनके पास पहुंच गया। उसने शराब पी रखी थी। मोहित के माता-पिता उसकी तलाश करते हुए पार्क में पहुंचे और दूर से आवाज लगाकर पूछा तुमने उसके बेटे को कहीं देखा। मोहित इसके बाद छुप गया और उसके माता-पिता वापस चले गए। शिवम के अनुसार वह भी घर जाने लगा तो रास्ते में मोहित ने उसकी गर्दन पकड़ी और कहा कि मेरे बारे में उसके माता-पिता को क्यों बताया। उसने शराब की बोतल जमीन में मारकर तोड़ी और उसकी पीठ में घोंप दी। वह जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।