गोहाना : एक कार चालक ने पुलिस की कार को मारी टक्कर , केस हुआ दर्ज

  1. Home
  2. Breaking news

गोहाना : एक कार चालक ने पुलिस की कार को मारी टक्कर , केस हुआ दर्ज

gohana


 रोहतक-पानीपत हाईवे पर भैंसवान खुर्द चौक के पास एक कार ने दूसरी कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसको लेकर पुलिसकर्मी ने बरोदा थाना में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रोहतक जिले के पहरावर गांव निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि वह शहर थाना गोहाना में बतौर आईओ तैनात है। वह 24 मई को रोहतक के पिलाना गांव व शहर थाना में कार्यरत हवलदार बलराम के साथ चुनाव ड्यूटी के लिए सोनीपत जा रहा था। जब वे दोनों डॉ. भीमराव आंबेडकर चौक पर पहुंचे तो हवलदार बलराम के पास एक मामले में नामजद आरोपी के रोहतक जिले के घिलौड़ गांव में होने की फोन पर सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर वे घिलौड़ गांव में पहुंचे, जहां आरोपी नहीं मिला। इसके बाद वे चुनाव ड्यूटी पर जाने के लिए सोनीपत जा रहे थे। जब वे रोहतक-पानीपत हाइवे पर भैंसवान खुर्द चौक के पास पहुंचे तो सामने से गलत साइड से एक चालक क्रेटा कार को तेज गति व लापरवाही से चलाता हुआ आया और उनकी गाड़ी को सीधी टक्कर मार दी। इस हादसे में उन दोनों को चोट आई। इस पर राहगीरों ने उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सक ने उन्हें बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इसी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National