हरियाणा के सोनीपत के इस गांव की सरपंच के खिलाफ हुआ मामला दर्ज, विभाग ने दिए आदेश

हरियाणा के सोनीपत से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां एक गांव सलीमपुर ट्रॉली की सरपंच के खिलाफ थाना मोहना में मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि सरपंच पहले ही निलंबित है। दर्ज शिकायत में आरोप है कि सरकार के आदेशों के बावजूद उन्होंने पंचायत रिकॉर्ड जमा नहीं करवाया और बार-बार प्रशासन को गुमराह किया। पुलिस ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सोनीपत की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
पहले ही पद से हटाई जा चुकी है।
जानकारी के लिए बता दें कि खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के अनुसार प्रियंका मलिक को 22 अगस्त 2024 को उपायुक्त सोनीपत के आदेश पर सरपंच पद से निलंबित किया गया था। निलंबन के बाद हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा के तहत एक सप्ताह के भीतर पंचायत रिकॉर्ड जमा करवाना जरूरी था, लेकिन 5 महीने बीत जाने के बावजूद उन्होंने रिकॉर्ड जमा नहीं करवाया।
विभाग ने बताया कि सरपंच के घर पर लगातार तीन बार छापेमारी की गई। जिसके बाद 4 मार्च 2025 को थाना मोहाना में FIR संख्या 38 दर्ज की गई। पुलिस के मुताबिक, सरकारी संपत्ति और रिकॉर्ड छुपाने के आरोप में प्रियंका मलिक पर सख्त कार्रवाई होगी।