हरियाणा के फतेहाबाद सचिवालय में तैनात क्लर्क गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने फतेहाबाद के कोर्ट परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचकूला शिक्षा विभाग में तैनात क्लर्क कुलदीप को 20,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया। व्यक्ति शिकायतकर्ता के दिवंगत पिता के स्थान पर मिलने वाली नौकरी में कोर्ट केस में सहायता के नाम पर एक लाख साठ हजार रुपये की डिमांड कर रहा था, जिसमें आज कोर्ट में 20 हजार रुपये लेने के दौरान एसीबी टीम ने उसे धर दबोचा।
जानकारी के मुताबिक, फतेहाबाद के गांव चिंदड निवासी कालूराम के पिता बाल सिंह, चिंदड के स्कूल में सेवादार के पद पर कार्यरत थे, उनकी मृत्यु के बाद उसने एक्सग्रेशिया नीति के तहत नौकरी का दावा कोर्ट के जरिये किया था। शिकायतकर्ता कालू राम के अनुसार इसी प्रक्रिया के तहत उसकी मुलाकात पंचकूला शिक्षा विभाग में कार्यरत क्लर्क कुलदीप से हुई, तो उसने इस काम के लिए 1,60,000 रुपये की मांग की।
शिकायतकर्ता कालूराम ने इस रिश्वतखोरी की सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो को दी, जिसके बाद ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया। पंचकूला से फतेहाबाद कोर्ट में आए क्लर्क कुलदीप को आज 20 हजार रूपये की रिश्वत लेने के आरोप में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा।
ब्यूरो की टीम ने आरोपी क्लर्क को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के बाद सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।
फतेहाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम इंस्पेक्टर दलबीर सिंह के नेतृत्व में की गई मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में नगर परिषद के एक्सीडेंट अमित कौशिक को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया था।