दिल्ली : पाइपलाइन काट जल संकट को बिगाड़ने की साजिश की जा रही है - आतिशी

दिल्ली में पेयजल संकट के बीज पानी को लेकर राजनीति तेज हो गई है। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से शहर में पानी की मुख्य पाइपलाइनों को सुरक्षा देने की मांग की है। आतिशी का आरोप है कि दिल्ली में जल संकट की स्थिति को और बिगाड़ने के लिए साजिशन मुख्य पाइपलाइन को काटकर नुकसान पहुंचाने का षड्यंत्र किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि साउथ दिल्ली में पाइपलाइन के 6 बोल्ट काटे गए, इस षड्यंत्र के कारण साउथ दिल्ली में रविवार को 25% पानी कम आया। मंत्री ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को पत्र लिखकर अगले 15 दिनों के लिए दिल्ली में पानी की प्रमुख पाइपलाइनों के आसपास गश्त करवाने और सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात करने की मांग की।
दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस पर प्रदर्शन
दिल्ली में पानी को लेकर प्रदर्शन के दौरान छतरपुर में दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर पर तोड़फोड़ हुई। इस तोड़फोड़ को लेकर जल मंत्री आतिशी ने बीजेपी नेताओं पर षड़यंत्र का आरोप लगाया है। तोड़फोड़ के दो विडियो साझा करते हुए आतिशी ने कहा कि बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में पत्थर फेंके और मटके फोड़े। उन्होंने कहा कि हमलावरों में दक्षिणी दिल्ली के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी थे, जो गुंडों को लेकर ऑफिस के अंदर गए। उनके साथ आए लोगों ने बीजेपी का पटका पहना था। विडियो में बीजेपी के झंडे नजर आ रहे हैं, साथ ही लोग जयकारा लगा रहे हैं ‘रमेश बिधूड़ी जिंदाबाद’।
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली वालों को परेशान करने और दिल्ली में जल संकट पैदा करने के लिए बीजेपी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। इस षड़यंत्र के तीन हिस्से हैं। पहला, बीजेपी ने हरियाणा की बीजेपी सरकार से दिल्ली का पानी रुकवाया है। रविवार को वजीराबाद बैराज में एक बूंद पानी नहीं था। मुनक नहर में 1050 क्यूसेक की बजाय 900 क्यूसेक पानी आ रहा है। अगर बीजेपी वाले दिल्ली वालों को पानी देंगे ही नहीं, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पानी पहुंचेगा ही नहीं, तो दिल्ली वालों तक सप्लाई का पानी कैसे पहुंचेगा?
14 जगहों पर किया गया प्रदर्शन
दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर रविवार को बीजेपी ने ‘मटका फोड़’ प्रदर्शन किया। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में सांसद मनोज तिवारी, रामवीर सिंह बिधूड़ी, योगेंद्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत, बांसुरी स्वराज के साथ विधायक, पार्षद, प्रदेश, जिला और मंडल पदाधिकारी इन प्रदर्शनों में सम्मिलित हुए। यह प्रदर्शन दिल्ली में 14 जगहों पर हुआ। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने जल मंत्री आतिशी से इस्तीफे की मांग की।