PM मोदी : प्रधानमंत्री ने इतिहास की काली तारीख को याद करते हुए कांग्रेस पर साधा निशाना , किए 4 ऐसे ट्वीट

  1. Home
  2. Breaking news

PM मोदी : प्रधानमंत्री ने इतिहास की काली तारीख को याद करते हुए कांग्रेस पर साधा निशाना , किए 4 ऐसे ट्वीट

PM modi


पीएम मोदी ने इमरजेंसी की 50 साल होने पर कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरते हुए लगातार 4 पोस्ट किए. उन्होंने कहा कि आज का दिन उन सभी महान पुरुषों और महिलाओं को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया था .
25 जून, इतिहास की वो काली तारीख, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री  इंदिरा गांधी के एक फैसले के कारण न जानें कितने बेगुनाहों को अपनी जान गवानी पड़ी थी. आज ही के दिन साल 1975 में देश में आपातकाल लगाया गया था. 25 जून 1975 मे लगी इमरजेंसी 21 मार्च 1977 यानी कि पूरे 21 महीने चला था. आपातकाल को आज 49 साल पूरे हो गए हैं. लेकिन लोगों के जहन में इतिहास का वो काला साया आज भी जिंदा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आपातकाल की 50वीं बरसी पर उस काले दिन को याद किया और कांग्रेस को उनकी नीतियां याद दिलाईं. 


PM मोदी का पहला ट्वीट 
पीएम मोदी ने पहले ट्वीट में कहा कि आज का दिन उन सभी महान पुरुषों और महिलाओं को श्रद्धांजलि देने का   है, जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया. #DarkDaysOfEmergency हमें याद दिलाती है कि कैसे कांग्रेस पार्टी ने बुनियादी स्वतंत्रता को नष्ट कर दिया और भारत के संविधान को कुचल दिया, जिसका हर भारतीय सम्मान करता है.

PM मोदी का दूसरा ट्वीट 
पीएम मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि सत्ता में टिके रहने के लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने हर लोकतांत्रिक सिद्धांत को दरकिनार कर देश को जेलखाना बना दिया. जो भी कांग्रेस से असहमति जताता था उसे प्रताड़ित किया जाता था. पीएम मोदी ने कहा कि सामाजिक रूप से इस तरह की नीतियां लागू की गईं, जिससे सबसे कमजोर वर्गों को निशाना बनाया जा सके. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National