हरियाणा के कैथल में कटा तहसीलदार का चालान, पुलिस से बोला मै तहसीलदार हूं, पुलिस ने किया चालान

हरियाणा के कैथल में बड़ा मामला सामने आया है। कैथल में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने के मामले एक तहसीलदार को भारी पड़ गया है। असल में आज सुबह ढांड के तहसीलदार अपनी निजी गाड़ी में सचिवालय के लिए निकले थे। जैसे ही वो रेलवे फाटक पर रॉंग साइड से निकले तभी पुलिस ने उनको रोक लिया।
पुलिस ने तहसीलदार को रोक कर सबसे पहले तो 500 रुपए का चालान काट दिया। फिर उन्हें चेताया की वे आगे से ऐसी गलती न करें।
ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि ढांड के तहसीलदार रेलवे फाटक पर रॉन्ग साइड से निकलने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें रोका गया, और उनके डॉक्यूमेंट चेक किए गए। लेकिन वे अपने पद का हवाला दे रहे थे। उन्होंने बताया भी कि वह तहसीलदार हैं, लेकिन पुलिस ने नियमों को देखते हुए चालान भरने के बाद ही उनकी गाड़ी छोड़ी गई।
कैथल में ट्रैफिक पुलिस के SHO राजकुमार राणा ने बताया है कि ढांड के तहसीलदार अचिन लघु सचिवालय जा रहे हैं। हालांकि तहसीलदार ने बिना किसी हिचकिचाहट के चालान भर दिया और पुलिस ने उनकी गाड़ी छोड़ दी।
बता दें कि कैथल के रेलवे फाटक पर अक्सर लोग ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए रॉन्ग साइड से निकलने की कोशिश करते हैं। इससे न सिर्फ यातायात बाधित होता है, बल्कि हादसों का भी खतरा बना रहता है। इसी को देखते हुए सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने वहां कार्रवाई की। यहां कई लोगों के चालान काटे गए, जिनमें ढांड तहसीलदार भी शामिल थे।