गुरुग्राम : गोवंश से भरा टैंपो ज़ब्त , दो आरोपी हुए गिरफ्तार

  1. Home
  2. Breaking news

गुरुग्राम : गोवंश से भरा टैंपो ज़ब्त , दो आरोपी हुए गिरफ्तार

gurugram


हरियाणा में गुरुग्राम के बिलासपुर क्षेत्र में गोरक्षक दल और पुलिस ने मिलकर गोवंश से भरा एक टैंपो पकड़ा, जिससे पुलिस ने 4 गोवंश बरमाद किए, साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने गोवंश संरक्षण और पशुक्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गोवंशों को नजदीकी गोशाला में भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें गोरक्षक दल की तरफ से सूचना मिली थी कि खरखडी गांव से गोवंशों से भरा टैंपो जा रहा है। तभी गोरक्षक दल और पुलिस टीम ने पंच गांव की तरफ से आ रहे टैंपो को खरखड़ी चौक पर रोका, तो टैंपो गोवंशों से भरा हुआ था। जब पुलिस ने टैंपो में बैठे दोनों लोगों से गोवंशों से जुड़ा परमिट या कोई दस्तावेज मांगा, तो वो दिखा नहीं सके। जिसके बाद पुलिस ने टैंपो से दो गाय और दो बछडे बरामद किए।
 पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो गोवंशों को कलानौर से राजस्थान के जयपुर लेकर जा रहे थे। दोनों आरोपियों की पहचान झज्जर जिले के गांव सुलधा निवासी जोनी और जतिन के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ गोवंश सरक्षण और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National