गोहाना में पराली से भरी ट्राली हुई जलकर राख , किसान को हुआ लाखो का नुकसान

  1. Home
  2. Breaking news

गोहाना में पराली से भरी ट्राली हुई जलकर राख , किसान को हुआ लाखो का नुकसान

gohana


गोहाना शहर में देर रात छोटूराम चौक पर पराली से भरी ट्रैक्टर ट्राली में आग लगने की घटना सामने आई है। ट्राली में भरी पराली में आग ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों से टकराने से आग लग गई । मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर काबू पाए जाने तक लगभग सारा पशु चारा जल चुका था। इस दौरान एक युवक के हाथ भी झुलस गए।
जानकारी के अनुसार जसपाल सिंह फतेहाबाद से पराली लेकर नोएडा जा रहा था। जब ट्रैक्टर रात को गोहाना शहर में छोटू राम चौक के पास पहुंचा तो ट्राली रोड के उपर से गुजर रहे बिजली के तारों से टकरा गई। तारों में स्पार्किंग के बाद ट्राली में भरी पराली ने आग पकड़ ली। ट्रैक्टर ड्राइवर व अन्य ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती ही गई।
इसके साथ ही फायर ब्रिगेड को भी हादसे की सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां लगातार आग पर काबू पाने के लिए पानी बरसाती रही, लेकिन आग कम नहीं हुई और कुछ देर बाद फिर से भड़क उठी । ट्रैक्टर से ट्राली को कुछ आगे खींचने का प्रयास हुआ, लेकिन इसमें भी सफलता नहीं मिल पायी। वहां मौजूद लोगों ने पराली को बचाने के लिए उसे ट्राली से उतारना शुरू किया। ऐसा करने में एक युवक की हाथ भी जल गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा बिजली विभाग के कारण हुआ है। उन्होंने जो यह बिजली के तार ऊंचाई पर नहीं लगाए हुए है। किसान को करीब दो लाख नुकसान हुआ और साथ में ट्राली के टायर भी जल गए है। उधर अग्निशमन कर्मी ने बताया कि सूचना मिलते ही अग्निशमन की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National