हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुई अनोखी शादी, डालरो की माला पहन के होलिकॉप्टर से गई बारात, देखें

  1. Home
  2. Breaking news

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुई अनोखी शादी, डालरो की माला पहन के होलिकॉप्टर से गई बारात, देखें

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के गांव मथाना का दूल्हा साहिल अपनी दुल्हन निकिता को लेने हेलिकॉप्टर से पहुंचा। यह शादी करनाल कुरुक्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई। इस शादी की हर कोई चर्चा कर रहा है।  चर्चा का मुख्य कारण  बता दें कि साहिल का पूरा परिवार ऑस्ट्रेलिया में सेट है। छोटा भाई, मां-बाप, बहन जीजा सब वहीं रहते है। साहिल गांव में रहकर खेती करता है। साहिल के छोटे भाई ने अपने भाई की शादी में स्पेशल बनाने के लिए हेलिकॉप्टर का इंतेजाम किया।  चर्चा का विषय इसलिए बनी क्योंकि दूल्हा गले में डॉलर का हार पहनकर पहुंचा था। इसे देखने के लिए भी लोगों की भीड़ लगी रही।  दूल्हा साहिल कुरुक्षेत्र के गांव मथाना का रहने वाला है। उसकी शादी करनाल के गांव बजीदा जाटान की निकिता से हुई है। शादी समारोह घोघड़ीपुर स्थित एक मैरिज गार्डन में हुआ।   बता दें कि यह हेलिकॉप्टर 10 लाख रुपए में बुक किया गया। जिसने मथाना में चौधरी ढाबा से हेलिकॉप्टर ने घोघड़ीपुर के लिए उड़ान भरी। इसके लिए करनाल और कुरुक्षेत्र प्रशासन से परमिशन भी ली गई थी।  जानकारी के लिए बता दें कि हेलिकॉप्टर के गांव में उतरने से पहले पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें सुरक्षा में तैनात रहीं। जैसे ही हेलिकॉप्टर उतरा तो उसे देखने के लिए लोग एकत्रित हो गए। बारात का स्वागत हुआ।


हरियाणा के कुरुक्षेत्र के गांव मथाना का दूल्हा साहिल अपनी दुल्हन निकिता को लेने हेलिकॉप्टर से पहुंचा। यह शादी करनाल कुरुक्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई। इस शादी की हर कोई चर्चा कर रहा है।

बता दें कि साहिल का पूरा परिवार ऑस्ट्रेलिया में सेट है। छोटा भाई, मां-बाप, बहन जीजा सब वहीं रहते है। साहिल गांव में रहकर खेती करता है। साहिल के छोटे भाई ने अपने भाई की शादी में स्पेशल बनाने के लिए हेलिकॉप्टर का इंतेजाम किया।  चर्चा का विषय इसलिए बनी क्योंकि दूल्हा गले में डॉलर का हार पहनकर पहुंचा था। इसे देखने के लिए भी लोगों की भीड़ लगी रही।

दूल्हा साहिल कुरुक्षेत्र के गांव मथाना का रहने वाला है। उसकी शादी करनाल के गांव बजीदा जाटान की निकिता से हुई है। शादी समारोह घोघड़ीपुर स्थित एक मैरिज गार्डन में हुआ।

बता दें कि यह हेलिकॉप्टर 10 लाख रुपए में बुक किया गया। जिसने मथाना में चौधरी ढाबा से हेलिकॉप्टर ने घोघड़ीपुर के लिए उड़ान भरी। इसके लिए करनाल और कुरुक्षेत्र प्रशासन से परमिशन भी ली गई थी।

जानकारी के लिए बता दें कि हेलिकॉप्टर के गांव में उतरने से पहले पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें सुरक्षा में तैनात रहीं। जैसे ही हेलिकॉप्टर उतरा तो उसे देखने के लिए लोग एकत्रित हो गए। बारात का स्वागत हुआ।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National