सोनीपत के गोहाना में एक टीचर की पीट पीटकर हत्या, वीडियो की वायरल

हरियाणा के सोनीपत से बड़ी खबर आ रही है। यहां गोहाना में बुधवार को निजी स्कूल में अध्यापक संदीप की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, यह वारदात गोहाना के गांव कासंडी की है। यहां अध्यापक संदीप की बदमाशों ने बेरहमी से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी है।
बताया जा रहा है कि बदमाशों की पिटाई से संदीप बुरी तरह से घायल हो गया था। इसके बाद उसे इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया था। जहां उसने दम तोड़ दिया है।
वहीं आरोपियों ने संदीप की पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो में आरोपी संदीप की बेरहमी से पिटाई करते हुए नज़र आ रहेहै। वहीं सदर गोहाना थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।