रोहतक रेलवे स्टेशन पर पुलिस को देख अचानक भागा युवक, पकड़े जाने पर हुआ बड़ा खुलासा

  1. Home
  2. Breaking news

रोहतक रेलवे स्टेशन पर पुलिस को देख अचानक भागा युवक, पकड़े जाने पर हुआ बड़ा खुलासा

rohtak


हरियाणा के रोहतक में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर रोहतक रेलवे स्टेशन पर बुधवार को जीआरपी ने एक युवक को गिरफ्तार किया. युवक के पास पुलिस को 89.5 लाख रुपये कैश मिला है. इतना कैश देखकर जीआरपी पुलिस भी हैरान रह गई. फिलहाल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी सूचना दी गई है. अब तक की जांच में यह पता नहीं चला है कि कैश किसका है और कहां ले जाया जा रहा था.

दरअस, रोहतक रेलवे स्टेशन पर बुधवार को जीआरपी पुलिस गश्त पर थी. इस दौरान एक युवक पुलिस जवानों को देखकर हड़बड़ा गया और भागने लगा. इस दौरान पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे रुकने के लिए कहा. हालांकि, बाद में युवक को दबोच लिया और पूछताछ की.

जब पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो होश फाख्ता हो गए. क्योंकि बैग में भारी कैश भरा हुआ था. अभी तक पूछताछ में युवक ने कुछ नहीं बताया है कि वह कहां से लाया और कहां पर इस रकम को ले जा रहा था. जांच में युवक की पहचान रोहतक निवासी एसके गर्ग के रूप में हुई है. पुलिस ने इस घटना की सूचना आयकर विभाग को दी तो अधिकारी इतनी मोटी रकम की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे थे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National