उत्तर प्रदेश : अमेठी में युवक हुआ अपहरण , फिरौती के मांगे 10 हजार रूपये
जगदीशपुर क्षेत्र के नसीराबाद पिछूती गांव निवासी एक युवक का शनिवार को रानीगंज बाजार से दो लोगों ने अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद परिजनों से दस हजार रुपये की फिरौती मांगी। परिजन फिरौती की रकम लेकर उसकी तलाश करते रहे।
रविवार को युवक बेहोशी की हालत में पूर्वांचल एक्स्रप्रेसवे पर बेहोशी की हालत में मिला। फिलहाल पुलिस घटना को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुटी है।
पिछूती गांव निवासी राम प्रकाश यादव शनिवार को गांव के एक युवक को बाइक से छोड़ने रानीगंज बाजार आया था। इसके बाद रानीगंज बाजार से राम प्रकाश लापता हो गया। काफी देर बाद राम प्रकाश की पुत्री रुचि के फोन पर एक मोबाइल नंबर से कॉल आई और कहा उसके पिता का अपहरण हो गया है। जान बचानी हो तो दस हजार रुपये भेज दो। फोन करने वाले ने बिना पुलिस को सूचना दिए पैसा लेकर रानीगंज बुलाया।
इसके बाद बार-बार लोकेशन बदल कर इधर-उधर बुलाता रहा। फिर मोबाइल भी बंद कर लिया। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। रविवार सुबह बाजारशुकुल से गुजरने वाले पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर भटमऊ गांव के पास राम प्रकाश की बेहोशी की हालत में मौजूद होने की सूचना मिली। परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची। राम प्रकाश ने बताया कि रानीगंज में एक युवक ने बाइक से लिफ्ट मांगी।
थोड़ी दूर पर उसका दूसरा साथी मिला और उसे भी बाइक पर बैठा कर खुद बाइक चलाने लगा। उसे एक स्थान पर ले जाकर पिटाई करते हुए मौजूद 10400 रुपये व बाइक छीन लिया। सुबह उसे फेंक कर फरार हो गए। एसएचओ धीरेंद्र यादव ने बताया कि मामला संदिग्ध है। रामप्रकाश रात भर अपने दोस्त के साथ था। दोस्त की पहचान हो गई है। उसको बुलाया गया है। बयान दर्ज करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
रविवार को युवक बेहोशी की हालत में पूर्वांचल एक्स्रप्रेसवे पर बेहोशी की हालत में मिला। फिलहाल पुलिस घटना को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुटी है।
पिछूती गांव निवासी राम प्रकाश यादव शनिवार को गांव के एक युवक को बाइक से छोड़ने रानीगंज बाजार आया था। इसके बाद रानीगंज बाजार से राम प्रकाश लापता हो गया। काफी देर बाद राम प्रकाश की पुत्री रुचि के फोन पर एक मोबाइल नंबर से कॉल आई और कहा उसके पिता का अपहरण हो गया है। जान बचानी हो तो दस हजार रुपये भेज दो। फोन करने वाले ने बिना पुलिस को सूचना दिए पैसा लेकर रानीगंज बुलाया।
इसके बाद बार-बार लोकेशन बदल कर इधर-उधर बुलाता रहा। फिर मोबाइल भी बंद कर लिया। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। रविवार सुबह बाजारशुकुल से गुजरने वाले पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर भटमऊ गांव के पास राम प्रकाश की बेहोशी की हालत में मौजूद होने की सूचना मिली। परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची। राम प्रकाश ने बताया कि रानीगंज में एक युवक ने बाइक से लिफ्ट मांगी।
थोड़ी दूर पर उसका दूसरा साथी मिला और उसे भी बाइक पर बैठा कर खुद बाइक चलाने लगा। उसे एक स्थान पर ले जाकर पिटाई करते हुए मौजूद 10400 रुपये व बाइक छीन लिया। सुबह उसे फेंक कर फरार हो गए। एसएचओ धीरेंद्र यादव ने बताया कि मामला संदिग्ध है। रामप्रकाश रात भर अपने दोस्त के साथ था। दोस्त की पहचान हो गई है। उसको बुलाया गया है। बयान दर्ज करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।