अवैध हथियारों की घटना में संलिप्त आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

न्यायालय में किया पेश
जिले के स्पैशल एंटी गैंगस्टर एक्टिविटी युनिट सोनीपत की पुलिस ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी दिनेश पुत्र रामचन्द्र वासी समचाना जिला रोहतक हाल बरोणा खरखौदा का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि स्पैशल एंटी गैंगस्टर एक्टिविटी युनिट सोनीपत में नियुक्त मुख्य सिपाही विक्रांत ने अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में रोहणा रोड खरखौदा बाईपास से दिनेश पुत्र रामचन्द्र वासी समचाना जिला रोहतक हाल बरोणा खरखौदा को काबू करके तलाशी लेने पर इसके पास दो अवैध देशी पिस्तौल व एक जिन्दा रौंद बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना खरखौदा में अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसंधान टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस अवैध हथियार को नामपता नामालुम राहगीर हरिद्वार से लिया था। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।