Delhi : बारिश के कारण गिरी एयरपोर्ट टर्मिनल की छत , 1 की हुई मौत , 5 लोग घायल

  1. Home
  2. Breaking news

Delhi : बारिश के कारण गिरी एयरपोर्ट टर्मिनल की छत , 1 की हुई मौत , 5 लोग घायल

delhi


दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल -1 पर सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर बड़ा हादसा हो गया. छत का ऊपरी हिस्सा अचानक गिर गया, जिससे इसके मलबे के नीचे तीन गाड़ियां दब गईं. हादसे में एक की मौत हो गई है. पांच लोग घायल है. इन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हैं. पुलिस की टीम लगी हुई है. रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया गया है.
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने हादसे की जानकारी दी है कि कई गाड़ियों का नुकसान हुआ है. दिल्ली में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. इसी दौरान ये हादसा हुआ है.
इंडिगो की ओर से सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया गया है  कि टर्मिनल वन क्षतिग्रस्त होने के कारण दिल्ली में उड़ान रद्द हो गई है, क्योंकि यात्री टर्मिनल में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. टर्मिनल के अंदर पहले से ही मौजूद यात्री अपनी उड़ानों में सवार हो सकेंगे, लेकिन दिन में बाद की उड़ानों वाले यात्रियों को ऑप्शन दिया जाएगा. सलाह दी है कि हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति पता कर लें.
शुक्रवार सुबह से लगातार हो रही बारिश की वजह से IGI एयरपोर्ट के T-1 की छत का कुछ हिस्सा अचानक नीचे आ गिरा जिसकी वजह से वहां खड़े कार टैक्सी चालक उसकी चपेट में आ गए. घटना की जानकारी पुलिस एंबुलेंस और फायर विभाग को दी गई. फायर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 5:30 बजे उन्हें कॉल मिली थी इसके बाद तीन फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया. फिलहाल घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोगों को उस हिस्से से दूर रखा जा रहा है बाकी मामले की जांच की जा रही है इस हादसे की वजह से किसी फ्लाइट की उड़ान पर असर पड़ा है या नहीं इस बारे में अभी पुष्टि नहीं की गई है.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National