बंद हुई अजय देवगन की फिल्म चाणक्य , अचानक अभिनेता ने क्यों मारी पलटी , नीरज पांडेय ने किया खुलासा

अभिनेता अजय देवगन और फिल्मकार नीरज पांडेय काफी समय से साथ काम करना चाह रहे थे। यह ख्वाहिश पूरी हो रही फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ से। फिल्म में तब्बू और अजय की जोड़ी नजर आएगी।
नीरज पांडेय ने बताया
चाणक्य कई कारणों से नहीं बन पाई है। फिलहाल हमने उसे होल्ड पर रखा है। मुझे लगता है कि काफी समय से हम में एक गिल्ट था कि एक प्रोजेक्ट में हमने अपना काफी समय दिया है और वह प्रोजेक्ट बन नहीं रहा है, तो यह फिल्म बना लेते हैं। वहीं से बातचीत शुरू हुई। मेरे पास यह कहानी थी। कलाकारों को सुनाई और वहां से फिल्म शुरू हुई।
यह कहानी कोलकाता में मेरे बड़े होने के दौरान का हिस्सा रही है। एक हद तक मैं इसका श्रेय अपनी जन्मस्थली और उस समय को दूंगा। तब एक ऐसी घटना हुई थी जो बहुत समय तक मेरे साथ रही। मैंने कभी नहीं सोचा कि वह कभी कहानी में परिवर्तित होगी या एक दिन उस पर स्क्रिप्ट लिखूंगा। घटना के बारे में नहीं बता सकता वरना फिल्म का मजा किरकिरा हो जाएगा।
6 दिन बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो रही रोमांटिक ड्रामा Auron Mein Kahan Dum Tha में अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी दिखाई देगी। फिल्म का निर्देशन नीरज पांडेय ने किया है। हाल ही में फिल्ममेकर ने दैनिक जागरण के साथ बातचीत में बताया है कि आखिर उन्होंने क्यों वह चाणक्य फिल्म छोड़ इस रोमांटिक फिल्म को बनाने का फैसला किया।