वायरल हुआ आलिया भट्ट का डीपफेक वीडियो , यूज़र्स ने दिया नेगेटिव रिएक्शन

आलिया भट्ट् का एक डीपफेक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर उनके फैंस का गु्स्सा बढ़ गया है। इस वीडियो में उनका गेट रेडी विद मी (GRWM) दिखाया गया है जिसमें आलिया कैमरे के आगे रेडी होती हुई दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को AI की मदद से बनाया गया है। इस वीडियो पर अब तक 20 मिलियन व्यूज आ चुके हैं।
वीडियो में आलिया को काले रंग के कुर्ते में तैयार होते और मेकअप करते हुए दिखाया गया है। हालांकि जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ फैंस का गुस्सा बढ़ने लगा और उन्होंने एआई (AI) के बढ़ते प्रयोग पर चिंता जताई।
एक यूजर ने कमेंट किया,'पहले मुझे लगा ये आलिया भट्ट है लेकिन फिर मैंने ध्यान से देखा, फिर पता चला ये आलिया नहीं है।' 'एआई बहुत खतरनाक है,' एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- 'क्या बेवकूफी है, मस्क ने सही कहा था। एआई वास्तव में सब कुछ जीत रहा है।' एक यूजर ने लड़की को पहचानते हुए कहा- 'हमें पता है ये सुरभि दीदी हैं।'