AMAZON : अमेज़न दे रहा लैपटॉप्स और टेबलेट्स पर भरी डिस्काउंट
Amazon Summer Sale 2024 में इलेक्ट्रॉनिक्स पर भारी छूट जोरों पर है. खरीदार लैपटॉप, टैबलेट, स्पीकर, कैमरा, एलेक्सा डिवाइस और किंडल सहित विभिन्न प्रकार के आइटम्स पर जोरदार डील हासिल कर सकते हैं.
लैपटॉप्स पर डिस्काउंट
Chuwi HeroBook Pro 14.1'' Intel Celeron N4020 Laptop with 8GB RAM, 256GB SSD, Windows 11, 1TB Expand, FHD IPS, Ultra Slim, USB3.0, Mini-HDMI, webcom
इस लैपटॉप पर अमेजन 51 परसेंट का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. सिर्फ डिस्काउंट ही नहीं ग्राहकों को इसमें14.1 इंच का डिस्प्ले दे रहा है. इतना ही नहीं इस लैपटॉप में ग्राहकों को Intel Celeron N4020 प्रोसेसर मिल जाता है. साथ ही साथ इसमें 8GB RAM, 256GB SSD, Windows 11, 1TB Expand, FHD IPS, अल्ट्रा स्लिम डिजाइन, और एक जोरदार वेबकैम मिल जाता है. इस लैपटॉप के लिए ग्राहकों को 16990 रुपये चुकाने पड़ेंगे.
टैबलेट पर मिल रहा 62 परसेंट का डिस्काउंट
Lenovo Tab M10 FHD 3rd Gen| 10.1 Inch (25.65 cm) WUXGA IPS Display |100% sRGB| 4 GB RAM, 64 GB ROM| Octa-Core Processor | Wi-Fi | 5100mah Battery |Dual Speakers| TÜV Rheinland Low Blue Light Certified
इस लैपटॉप में ग्राहकों को M10 FHD 3rd Gen प्रोसेसर मिल जाता है. इतना ही नहीं ग्राहकों को इस लैपटॉप में 10.1 Inch (25.65 cm) का WUXGA IPS Display मिल जाता है. लैपटॉप में ग्राहकों को 4 GB RAM, 64 GB ROM के साथ Octa-Core Processor मिल जाता है. इसमें Wi-Fi के साथ ही 5100mah की बैटरी मिल जाती है. इस टैबलेट पर 62 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसे खरीदने के लिए महज 9999 रुपये का भुगतान ही करना होगा