अंबाला में भागी 3 बच्चों की मां:11 साल पहले हुई थी शादी; आधार कार्ड और पैन कार्ड भी साथ ले गई

हरियाणा के अंबाला में 3 बच्चों की मां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। महिला घर से आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत अन्य डॉक्यूमेंट्स भी साथ ले गई। पति ने पड़ाव थाना में शिकायत सौंप तलाश करने की गुहार लगाई है।
दिल्ली फाटक अंबाला कैंट निवासी सुशील कुमार ने बताया कि 11 साल पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से उसके 3 बच्चे भी हैं। उसकी पत्नी वर्ष 2021-22 में लालडू (पंजाब) स्थित एक फैक्ट्री में धागा बनाने की मशीन पर काम करती थी। यहां से ड्यूटी करके उसकी पत्नी रात 8 बजे तक आती थी।
7-8 महीने पहले छुड़वाई नौकरी
सुशील कुमार ने बताया कि पत्नी की नौकरी के चलते बच्चों की देखभाल में दिक्कत आ रही थी। उसने 7-8 महीने पहले नौकरी छुड़वाई थी। गुरुवार सुबह-सुबह 11 बजे अचानक उसकी पत्नी घर से आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत अन्य डॉक्यूमेंट्स लेकर कहीं चली गई। उन्होंने अपने स्तर पर हर जगह तलाश कर ली है, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। पड़ाव थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।