नई नवेली दुल्हन शादी के चौथे दिन अपने प्रेमी के साथ फ़रार

फेरा डालने आई मायके; ब्यूटी पार्लर के पैसे देने का बहाना बना बॉयफ्रेंड संग फरार
हरियाणा के अंबाला में नई नवेली दुल्हन शादी के चौथे दिन ही बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई। भागने से पहले दुल्हन ने पूरी प्लानिंग बनाई हुई थी। यही नहीं, दुल्हन अपने साथ लाखों रुपए के जेवरात और 85 हजार रुपए की नकदी भी ले उड़ी।
दुल्हन की बीती 15 फरवरी को पंजाब के गांव रजापुर निवासी युवक के साथ शादी हुई थी। पति ने महेश नगर थाने में शिकायत सौंप पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पति ने कहा कि अब वह (पत्नी) उसकी जिंदगी खराब करके चली गई।
चौथे दिन फेरा डालने आई थी मायके
युवक ने बताया कि 15 फरवरी को उसकी शादी गांव करधान की रहने वाली युवती से हुई थी। वह रविवार को फेरा डालने के लिए सुबह 10 बजे गांव करधान पहुंच गए थे। यहां से फेरा डालकर वापस अपने गांव रजापुर जा रहे थे। जब वह प्रभु प्रेम पुरम (महेश नगर) पहुंचे तो यहां उसकी पत्नी ने गाड़ी रुकवाई और कहा कि उसने ब्यूटी पार्लर के पास पैसे देने जाना है।
बाइक पर पहले से तैयार था बॉयफ्रेंड
युवक ने बताया कि उसकी भाभी भी उसकी पत्नी के साथ गई थी, लेकिन यहां पहले से एक युवक बाइक पर खड़ा था। उसकी पत्नी उस युवक के साथ बाइक पर बैठ फरार हो गई। उसकी भाभी भी हैरान रह गई। उन्होंने अपनी ससुराल में इसकी सूचना दी।
जेवर और कैश भी ले उड़ी
युवक ने बताया कि उसकी पत्नी घर के सारे जेवर और 85 हजार रुपए ले उड़ी। जेवर में कानों के कांटे, माथे का टीका, गले का हार, कोका, पैरों की पाजेब और अंगुठी थी। महेश नगर थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।