चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता का किया विश्लेषण , एडीआर ने की रिपोर्ट जारी

  1. Home
  2. Breaking news

चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता का किया विश्लेषण , एडीआर ने की रिपोर्ट जारी

education


एडीआर ने चुनाव लड़ रहे 8,360 उम्मीदवारों में से 8,337 की शैक्षणिक योग्यता का विश्लेषण करके यह रिपोर्ट तैयार की है। यह रिपोर्ट हर चरण में प्रत्याशियों की ओर से दायर की गई हलफनामे पर तैयार की गई है। पांच चरण पूरे हो चुके हैं। छठा और सातवां चरण क्रमशः 25 मई और 1 जून को निर्धारित किया गया है। वोटों की गिनती 4 जून को होनी है।  
चुनावों पर नजर रखने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा चुनाव लड़ रहे करीब 121 उम्मीदवारों ने खुद को अनपढ़ घोषित किया है। 359 ने कहा है कि उन्होंने 5वीं कक्षा तक पढ़ाई की है, जबकि 647 उम्मीदवारों ने अपनी शिक्षा का स्तर 8वीं कक्षा तक बताया है। करीब 1,303 उम्मीदवार 12वीं पास हैं। 1,502 उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री है। पीएचडी करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 198 हैं।
 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National