विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण ने दिए अधिकारियों को खास निर्देश, जल्द करना होगा ये काम

  1. Home
  2. Breaking news

विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण ने दिए अधिकारियों को खास निर्देश, जल्द करना होगा ये काम

Harvinder: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने दी करनाल के इन गांवो को बड़ी सौगात, देखें


हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में घरौंडा विधानसभा से संबंधित एनएचएआई की परियोजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को परियोजनाओं के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एनएचएआई द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं का अगले सप्ताह मौका मुआयना करूंगा। इसके अलावा उन्होंने घरौंडा शहर के लिए बाईपास का प्रस्ताव करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर उपायुक्त उत्तम सिंह , एनएचएआई के उपप्रबंधक  विशाल केशरवानी मौजूद रहे।

विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने समीक्षा के दौरान करनाल रिंग रोड की प्रगति के बारे में एनएचएआई के अधिकारियों से जानकारी ली। इस पर अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य तेज गति से जारी है और आगामी 10 माह में इस कार्य के पूरा होने की संभावना है। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्य में मिट्टी की कमी को पूरा करने के लिए प्रशासन के सहयोग की जरूरत है जिस पर अध्यक्ष ने प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग दिलवाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद उन्होंने पक्का पुल के पास बन रहे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में समीक्षा की।

इस पर एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य आगामी दो माह में पूरा होने की संभावना है। इस मामले में भी विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए ताकि लोगों की दिक्कत दूर हो सके। इसके बाद उन्होंने गांव दाहा के पास बन रहे फुट ओवर ब्रिज को भी जल्द से जल्द चालू करने के निर्देश दिए।

हरविंद्र कल्याण ने घरौंडा में इंडो इजरायल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र के पास बनाए जा रहे निकास प्वाइंट को लेकर भी चर्चा की जिस पर एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य भी प्रगति पर है। इसके बाद उन्होंने गांव कुटेल के पास बने सर्विस लेन को चौड़ा करने के कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

अध्यक्ष ने इसके उपरांत गांव कम्बोपुरा में फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली जिस पर अधिकारियों का कहना था कि यह कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही चालू हो जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National