गोहाना: युवक पर किया हमला फिर खुद ले गए PGI , गेट पर छोड़ भागे

गांव मिर्जापुर खेड़ी में एक युवक ने गांव के दो लोगों पर उससे मारपीट करने और पैर की हड्डी तोडऩे का आरोप लगाया। हमलावर उसे खुद पीजीआइ रोहतक ले गए और अस्पताल के गेट पर छोडक़र भाग गए। उसने फोन करके अपने भाई को बुलाया और उपचार कराया। बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया।
गांव मिर्जापुर खेड़ी के सुनील ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात को वह और गांव का संदीप गांव छिछङाना में सचिन के पास गए थे। वहां पर तीनों आपस मे बातचीत कर रहे थे कि सचिन गाली देने लगा। जब उसने विरोध किया तो सचिन ने उसे पकड़ लिया और संदीप ने डंडा उठाकर उसके पैरों पर मारना शुरू कर दिया। उसके बाएं पैर की हड्डी तोड़ दी। इसके बाद दोनों उसे उठाकर पीजीआइ रोहतक लेकर गए और अस्पताल के गेट पर छोडक़र भाग गए। उसे धमकी दी गई कि घटना के बारे में किसी को बताया तो जान से मार देंगे। उसने एक व्यक्ति का फोन लेकर अपने भाई श्रीभगवान से संपर्क किया और घटना की जानकारी दी। उसका भाई अस्पताल पहुंचा और उसका उपचार करवाया।
गांव मिर्जापुर खेड़ी के सुनील ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात को वह और गांव का संदीप गांव छिछङाना में सचिन के पास गए थे। वहां पर तीनों आपस मे बातचीत कर रहे थे कि सचिन गाली देने लगा। जब उसने विरोध किया तो सचिन ने उसे पकड़ लिया और संदीप ने डंडा उठाकर उसके पैरों पर मारना शुरू कर दिया। उसके बाएं पैर की हड्डी तोड़ दी। इसके बाद दोनों उसे उठाकर पीजीआइ रोहतक लेकर गए और अस्पताल के गेट पर छोडक़र भाग गए। उसे धमकी दी गई कि घटना के बारे में किसी को बताया तो जान से मार देंगे। उसने एक व्यक्ति का फोन लेकर अपने भाई श्रीभगवान से संपर्क किया और घटना की जानकारी दी। उसका भाई अस्पताल पहुंचा और उसका उपचार करवाया।