कोलकाता : महिला डॉक्टर रेप केस में सबूत मिटने की जा रही कोशिश , TMC सांसद का एलान

  1. Home
  2. Breaking news

कोलकाता : महिला डॉक्टर रेप केस में सबूत मिटने की जा रही कोशिश , TMC सांसद का एलान

kolkata


कोलकाता के आरजी कर मेड‍िकल कॉलेज में जून‍ियर डॉक्‍टर की रेप के बाद हत्‍या का मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है। सीबीआई की टीम बुधवार को जांच शुरू करेगी। लेकिन इसी बीच एक नए खुलासे से हड़कंप मच गया है। आरोप लगाया गया क‍ि ज‍िस सेमिनार रूम में लेडी डॉक्‍टर के साथ हैवान‍ियत की हदें पार की गईं, वहां अचानक रेनोवेशन का काम क्‍यों क‍िया गया? क्‍या सबूत मिटाने की कोश‍िश की गई। 
दावा क‍िया जा रहा है क‍ि आरजी कर हॉस्‍प‍िटल के चेस्‍ट मेड‍िसिन विभाग के ज‍िस सेमिनार रूप में मह‍िला डॉक्‍टर की रेप के बाद हत्‍या की गई, उसके ठीक सामने रेनोवेशन का काम चल रहा है। दीवार टूटी हुई है, चारों ओर ईंटें बिखरी पड़ी हैं अचानक अस्‍पताल के कमरे की मरम्‍मत की जरूरत क्‍यों हुई?
कोलकाता हाईकोर्ट ने एक कड़े फैसले में आरजी कर हॉस्‍प‍िटल के पूर्व प्र‍िंंस‍िपल डॉक्‍टर संदीप घोष को तुरंत छुट्टी पर भेजने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा-आप बहुत ताकतवर हैं, आपके पद पर रहते निष्‍पक्ष जांच हो पाना मुश्क‍िल है। 

TMC सांसद का एलान 
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा है कि वह भी डॉक्टरों की हड़ताल में शामिल होने जा रहे हैं। सुखेंदु आज (बुधवार) हड़ताली डॉक्टरों के हड़ताल में शामिल होंगे। सुखेंदु ने कहा,'मैं प्रदर्शनकारियों को ज्वाइन करने जा रहा हूं। क्योंकि मेरी भी लाखों बंगाली परिवारों की तरह एक बेटी और छोटी पोती है। हमें इस मौके पर उठ खड़ा होना चाहिए। महिलाओं के खिलाफ क्रूरता बहुत हो चुकी है।'

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National