सोनीपत : गनौर की BJP विधायक के पति का ऑडियो हुआ वायरल , BJP को छोड़ कांग्रेस का साथ दे- सुरेंद्र चौधरी

हरियाणा में लोकसभा मतदान के बाद भाजपाइयों में भीतरघात को लेकर घमासान ंग्हा हुआ है इसी के बीच सोनीपत में एक ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो में खुद को सुरेंद्र चौधरी बताते हुए एक व्यक्ति दूसरी तरफ बात करने वाले व्यक्ति को भाजपा को छोड़ कांग्रेस के उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी के पक्ष में खुल कर वोट डालने के लिए बोल रहा है।
इस पर सोनीपत से भाजपा कैंडिडेट मोहन लाल बड़ौली ने बताया है कि सुरेंद्र चौधरी गन्नौर की भाजपा विधायक निर्मल चौधरी के पति हैं। उनके पास भी यह ऑडियो आया है। वह इसकी शिकायत भी आलाकमान से कर चुके हैं। ऑडियो विधायक को भी सुनाया तो उन्होंने इस पर कहा कि ये फेक और ऐडिटेड है।
सोनीपत से भाजपा कैंडिडेट व राई के विधायक मोहन लाल बड़ौली ने 3 दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि उनके पास ऐसे वीडियो-ऑडियो हैं, जिनसे पता चलता है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के कुछ नेताओं ने धोखेबाजी की है।
बड़ौली ने बताया था कि धोखेबाजों ने खुल कर कांग्रेस कैंडिडेट को वोट डलवाए हैं। उन्होंने कहा था कि भीतरघात करने वालों में भाजपा के सांसद और विधायक भी शामिल हैं। उन्होंने इसकी शिकायत की है और आने वाले समय में इन पर कार्रवाई होगी। बड़ौली ने कहा कि चुनाव में गन्नौर विधायक ने साथ नहीं दिया। यहां खुल कर कांग्रेस का साथ दिया गया। भाजपा विधायक तो चुनाव के मौके पर गंगा स्नान को चली गई थी।
क्या है ऑडियो में
सोनीपत में 1 मिनट 51 सेकेंड का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें सुरेंद्र चौधरी नाम का व्यक्ति संदीप नाम के व्यक्ति से बात कर रहा है। उससे गांव में चुनावी माहौल पूछ रहा है। इसमें संदीप नाम का व्यक्ति बताता है कि भाजपा के पक्ष में पूरा माहौल है। इस पर सुरेंद्र चौधरी कहता है कि BJP को मार गोली, कांग्रेस को वोट करना है।