'भाई की गुंडई' पर बोले बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री, 'जो करेगा वो भरेगा'
चमत्कार और जादू के लिए लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) आए दिन किसी ने किसी नए विवाद में फंस जाते हैं. उनके भाई को लेकर उनसे अनेक प्रश्न किए जाते थे. इस बीच उनके भाई पर केस भी दर्ज किया गया है. धीरेंद्र शास्त्री ने अपने भाई के खिलाफ केस दर्ज होने को लेकर कहा कि अगर वह जैसा करेगा वैसा भरेगा. उन्होंने कहा है कि इस मुद्दे पर कानून अपना काम करेगा.
दरअसल, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने भाई पर एफआईआर दर्ज होने को लेकर एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करे. हर विषय को हमसे जोड़ना ठीक नहीं है. बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के छोटे भाई पर दलित