सोनीपत के भारत शर्मा बने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन में हरियाणा के चेयरमैन, हुई नियुक्ति

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद की बैठक आज संपन्न हुई। इसमें परिषद के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी जी ने सोनीपत निवासी भारत शर्मा जी को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद (MOEFCCPC) में हरियाणा राज्य के चेयरमैन के पद पर मनोनीत किया।
इस अवसर पर नवचयनित चेयरमैन भारत शर्मा जी ने वन, पर्यावरण केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह जी, परिषद अध्यक्ष राहुल द्विवेदी जी व निदेशक सुनील मुदगिल जी व केंद्रीय उपाध्यक्ष उदयन कुलश्रेष्ठ जी का आभार व्यक्त किया! उन्होंने हरियाणा राज्य में प्रत्येक वर्ष पचास लाख पेड़ लगाने का व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के "एक पेड़ मां के नाम' की मुहीम काे हरियाणा राज्य में में आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
उन्होंने जनता से भी निवेदन किया कि "एक पेड़ माँ के नाम" मुहीम का हिस्सा बने और अपनी माँ के लिए एक पेड़ लगाकर अविस्मरणीय स्मृति बनाए व हरियाणा को पेड़ों से सजाकर प्रदूषण मुक्त बनाए। परिषद अध्यक्ष राहुल द्विवेदी जी, उपाध्यक्ष उदयन कुलश्रेष्ठ जी व निदेशक सुनील मुदगिल जी ने भी भारत शर्मा को बधाई दी व शुभकामनाएं प्रेषित की।