होली पर हुआ बड़ा एक्सीडेंट. पुलिसवालों समेत 3 लोगों की हुई मौत, देखें

चंडीगढ़ में आज सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां जीरकपुर बॉर्डर पर होली के लिए नाके पर खड़े पुलिस कर्मचारियों और एक व्यक्ति को एक कार ने कुचल दिया। इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि तीनों लोग सुरक्षा के लिए लगाए गए कंटीले तारों में फंस गए और उनके शरीर के कई टुकड़े हो गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ और जीरकपुर नाके पर कॉन्स्टेबल सुखदर्शन और वॉलंटियर राजेश ने चेकिंग के लिए बलेनो कार रोकी हुई थी। तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार पोलो कार आई और उसने बलेनो गाड़ी और नाके पर खड़े पुलिसवालों को टक्कर मार दी। इस दौरान बलेना कार का ड्राइवर भी पुलिस के साथ खड़ा था।
इस टक्कर से दो पुलिस वालों और एक चालक की मौत हो गई। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद आरोपी ड्राइवर अपनी कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने तुरंत कार को कब्जे में लिया और सीसीसीटी और कार के नंबर के आधार पर आरोपी को अरेस्ट कर लिया। आरोपी की पहचान चंडीगढ़ के हल्लोमाजरा के रहने वाले गोविंद के रूप में हुई है।
मृतकों की पहचान कॉन्स्टेबल सुखदर्शन के रुप में हुई है। वहीं होमगार्ड की पहचान राजेश (पंजाब के गुरदासपुर) के रहने वाले के रूप में हुई है। वह सेक्टर-31 में रहते थे। इससे पहले वह हरियाणा ट्रैफिक पुलिस में पोस्टेड थे। वहीं इस हादसे में मरने वाले तीसरे व्यक्ति की पहचान समर्थ दुआ के रूप में हुई है। वह पंजाब यूनिवर्सिटी के कैंपस में रहता था और वर्तमान में एक मोबाइल कंपनी में जॉब करता था।