हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खबर, CET को लेकर आई बड़ी अपडेट

हरियाणा में CET को लेकर बड़ी अपडेट आई है। HSSC ने इसके लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल तैयार कर लिया है। जानकारी है कि विभाग इसे मार्च के पहले हफ्ते में खोल देगा, जिसके 30 दिन बाद एग्जाम करवा दिया जाएगा।
हाल ही में सीएम नायब सिंह सैनी ने एचएसएससी अधिकारियों के साथ कई बैठक कर चुके हैं। इसमें सीईटी तारीखों और एग्जाम एजेंसी को लेकर चर्चा हो चुकी है। जानकारी के लिए बता ेदं कि सीएम नायब सैनी के साथ हुई HSSC की मीटिंग में CET के लिए 28-29 मार्च या 11-12 अप्रैल की तारीखों पर विचार-विमर्श किया गया है। चुंकि इसमे अप्रैल के पहले हफ्ते में 10वीं और 12 की परीक्षाएं भी खत्म हो जाएंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, CET 2025 के लिए चंडीगढ़ व प्रदेश के जिलों में 2300 सेंटर बनाए जाएंगे। इनमें एक सत्र में 3.50 से 4 लाख अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे। इस बार स्कूलों के साथ कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में भी परीक्षा केंद्र बनाने की योजना है।
HSSCएचएसएससी की टीम ने पिछले दिनों सभी जिलों में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर चुकी है। इसकी रिपोर्ट भी आयोग के पास आ चुकी है। अब आयोग जल्द ही सभी जिलों के डीसी के साथ फिर से मीटिंग करेगा। इस मीटिंग में जिलों में फाइनल हुए परीक्षा केंद्रों की सिक्योरिटी को लेकर मंथन करेगा।
वहीं सरकार ने एचएसएससी को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), नेशनल रिक्रूटिंग एजेंसी (NRA) से संपर्क करने को कहा है। अगर इनमें से कोई एजेंसी परीक्षा कराने को तैयार नहीं होती है तो हरियाणा बोर्ड या एचएसएससी खुद परीक्षा करा सकता है।