बड़ी खबर: हुड्डा की छुट्टी तय, प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी पर भी गिरेगी गाज, कर सकते है हुड्डा बड़ा ऐलान
![भूपेंद्र सिंह हुड्डा](https://k9media.live/static/c1e/client/100784/uploaded/cac421693d371b98b82634dbe370d7b6.jpg)
हरियाणा कांग्रेस में बड़ा सियासी उठापटक होने वाला है. खबरो के मुताबिक भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस नमस्ते कहने के मूड में आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर खबरे है कि नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर लंबे समय से चली आ रही खींचतान जारी है. सूत्रों की माने तो पार्टी आलाकमान ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को लेकर अपना मन बना लिया है.
हालांकि आज तक कांग्रेस में हुड्डा ही सुप्रीम पॉवर रहे है फिर वह टिकट वितरण को लेकर हो या, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान को बनाने को लेकर या फिर हरियाणा में प्रचार प्रसार को लेकर, कांग्रेस में हु्ड्डा अब सर्वेोपरि रहे है.
लेकिन अब खबर है कि कांग्रेस न सिर्फ भूपेंद्र हुड्डा बल्कि उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष उदय भान को भी बदलने जा रही है. पार्टी आलाकमान अब इन दोनों पदों पर नए लोग बिठाकर प्रदेश कांग्रेस में बदलाव करने के मूड में नजर आ रही है.
हालांकि हुड्डा खेमा इस पद को अपने खेमे से जाने नहीं देना चाहता है, क्योंकि ये दो पदों का मतलब आप हरियाणा की कांग्रेस में सर्वोपरि होना माना जाता है. अब उनकी ओर से एक बार फिर पूरी ताकत के साथ इन दोनों पदों को अपने पाले में रखने की लॉबिंग शुरू हो गई है. खबरें है कि कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों की माने तो राहुल गांधी भी हुड्डा से खासे नाराज आ रहे है, ये कई बार मंचो पर दिखा भी है.
खबरें तो यहां तक भी है कि हुड्डा नया दल बना सकते है लेकिन इसकी संभावना बेहद ही कम है. वैसे भी पिछले दो दशकों से प्रदेश कांग्रेस का मतलब भूपेंद्र हुड्डा ही बना हुआ है, खैर देखना होगा कि इस बार कांग्रेस हुड्डा जगह नेता प्रतिपक्ष का पद किसे देती है वहीं प्रदेशाध्यक्ष की गद्दी किसे मिलती है.