CET-2025 को लेकर आई बड़ी अपडेट, HSSC ने जारी किया लैटर

हरियाणा में सीईटी -2025 की होने वाली परीक्षा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कमेटी बनाई गई है. एचएसएससी द्वारा बनाई कमेटी जिलास्तर पर बैठक करेगी। बैठक में परीक्षा आयोजित करने के लिए विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं की बैठने की क्षमता और परीक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. बैठक में विभिन्न जिलों के निजी और सरकारी स्कूलों, कॉलेज, पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों की तैयारी का जायजा लिया जाएगा
HSSC की तरफ से लैटार जारी
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) का कहना है कि CET-2025 परीक्षा की तैयारियों का जायजा लेने हेतु जिला स्तर पर बैठकें की जाएंगी। इसके लिए HSSC के मेंबर्स और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं की बैठने की क्षमता और परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।