विवादों के बीच तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख ने जारी की ₹4.5 लाख की राफेल घड़ी के बिल की तस्वीर

  1. Home
  2. Breaking news

विवादों के बीच तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख ने जारी की ₹4.5 लाख की राफेल घड़ी के बिल की तस्वीर

ed


तमिलनाडु में राज्य के बीजेपी प्रमुख के. अन्नामलाई की राफेल घड़ी का मसला एक बार फिर चर्चा में आ गया है. राज्य बीजेपी प्रमुख अन्नामलाई ने शुक्रवार को अपनी घड़ी के बिल की कॉपी दिखाई. जिसके बाद, डीएमके ने घड़ी के इस बिल पर भी सवाल उठा दिया है. डीएमके की ओर से कहा गया कि जो घड़ी चेरालथन ने खरीदी और फिर उससे अन्नामलाई ने जो घड़ी खरीदी, उनके मॉडल नंबर अलग-अलग हैं. इसके बाद यह मामला और तूल पकड़ रहा है. बता दें कि दिसंबर 2022 में तमिलनाडु बीजेपी चीफ अन्नामलाई की कलाई में पहनी गई घड़ी से सियासत गर्मा गई थी. उस वक्त घड़ी की कीमत 5 लाख बताते हुए अन्ना मलाई पर निशाना साधा गया था. दावा- 3 लाख में खरीदी थी घड़ी के. अन्नामलाई ने शुक्रवार को राफेल लिमिटेड एडिशन घड़ी की बिल कॉपी सामने रखी. राफेल घड़ी को पहली बार मार्च, 2021 में 4.5 लाख रुपये की लागत से कोयम्बटूर निवासी चेरालथन रामकृष्णन ने खरीदा था. अन्नामलाई का दावा है कि बाद में उन्होंने मई 2021 में 3 लाख रुपये की कीमत पर चेरालथन रामकृष्णन से ये घड़ी खरीद ली. प्रेस वार्ता में अन्नामलाई ने कहा कि वह चेरालथन रामकृष्णन को दो साल से जानते हैं.

Around The Web

Uttar Pradesh

National