गोहाना : वेलकम फाउंडेशन द्वारा चौ. छोटूराम चौक में रक्तदान शिविर लगाया गया

  1. Home
  2. Breaking news

गोहाना : वेलकम फाउंडेशन द्वारा चौ. छोटूराम चौक में रक्तदान शिविर लगाया गया

gohana


 शनिवार को वेलकम फाउंडेशन द्वारा चौ. छोटूराम चौक में रक्तदान शिविर लगाया, जिसमें 66 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। संयोजन संगठन के जिला सचिव ज्ञानेंद्र रोहिल्ला ने किया। मुख्य अतिथि नागरिक अस्पताल में एएमओ डा. चक्रवर्ती शर्मा और विशिष्ट अतिथि हारट्रोन कम्प्यूटर सेंटर के एमडी सतीश शर्मा रहे। शिविर में शक्ति सिंह, राजेंद्र, वीर सिंह, दीपक, आशीष, विजय, रमेश, साहिल, रिंकू, प्रवीण, हितेश कुमार, नीरज, राजपाल, कांता देवी, राजेश कुमार, सन्नी सिंह ने रक्तदान किया। शिविर के आयोजन में केसी शर्मा, जयवीर कौशिक, विनोद भारद्वाज, इंद्रजीत गोयल, जितेंद्र शर्मा, मनजीत भारद्वाज, आशीष भनवाला, रामपाल दहिया का सहयोग रहा।
 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National