सोनीपत में बड़ा हादसा, अशोका यूनिवर्सिटी में मिले दो छात्रों के शव

हरियाणा के सोनीपत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। राई स्थित अशोक यूनिवर्सिटी में शुक्रवार देर रात दो छात्रों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। बता दें कि वेलेंटाइन डे भी था
बताया जा रहा है कि एक छात्र की मौत विश्वविद्यालय की 10वीं मंजिल से गिरने से हुई है। वही दूसरे छात्र का शव विश्वविद्यालय के गेट के पास मिला है। एक साथ दो छात्रों की मौत से पूरा विश्वविद्यालय परिसर में सनसनी फैल गई है। छात्रों में डर का माहौल है।
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ ही परिजनों को भी अवगत करा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। विश्वविद्यालय में दो छात्रों की मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है।