जहां उपराज्यपाल फहराएंगे झंडा; उसी जगह को बम से उड़ाने की धमकी

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जम्मू के MAM स्टेडियम में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा झंडारोहण करेंगे. प्रदेश के मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी शिरकत करेंगे. लेकिन कार्यक्रम से ठीक पहले जम्मू पुलिस को ईमेल (email) के जरिए MAM स्टेडियम में बम होने की धमकी दी गई है.
बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और पूरे स्टेडियम को खंगाला गया. सुरक्षा एजेंसी ने पूरे स्टेडियम की जांच की. हालांकि, राहत की बात यह है कि जांच में पुलिस को कुछ भी नहीं मिला है.
आयोजन स्थलों की ड्रोन से निगरानी
कश्मीर घाटी में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वीके विर्दी ने बताया है कि कार्यक्रम स्थलों की निगरानी के लिए ड्रोन और अतिरिक्त जवानों की तैनाती की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने समारोह के सुरक्षित के कड़े और पुख्ते इंतजाम किए हैं.