Border Gavaskar Trophy : टीम इंडिया के हेड कोच की नई चाल

  1. Home
  2. Breaking news

Border Gavaskar Trophy : टीम इंडिया के हेड कोच की नई चाल

Border Gavaskar Trophy

- तीन दिन पहले पिच में बड़ा बदलाव


Border Gavaskar Trophy : विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) ने जो पिच तैयार की थी वो भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ को पसंद नहीं आई। इस वजह से द्रविड़ ने पास वाली पिच को टेस्ट के लिए तैयार करने के निर्देश दिए गए। भारतीय कोच के इस आदेश पर VCA को पिच और स्टेडियम की साइट स्क्रीन में कई बड़े बदलाव करने पड़े।

नागपुर टेस्ट से पहले पिच में बड़ा बदलाव 

टेस्ट मैच के लिए VCA जो पिच तैयार कर रहा था वह स्पिनरों के लिए नहीं थी। टीम इंडिया को ज्याद टर्निंग पिच चाहिए थी। जो पहले दिन से स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार हो। जब द्रविड़ ने पिच का मुआयना किया तो उन्हें ये पिच पसंद नहीं आई और उन्होंने इसे बदलने के निर्देश दे दिए। 2004 में सौरव गांगुली ने भी ऐसा ही करने को निर्देश दिया था। हालांकि गांगुली ने वो मैच नहीं खेला।

अश्विन ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

भारत का घरेलू पिचों पर परफॉरमेंस शानदार रहा है। नागपुर में भारत के गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। भारत ने विदर्भ क्रिकेट ग्राउंड पर 6 टेस्ट मैच खेले और चार में जीत हासिल की, 1 हारे और एक मैच ड्रा रहा है। इस मैदान पर रविचंद्रन अश्विन ने 3 टेस्ट मैच खेले और 23 विकेट लिए हैं। वो इस पिच पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

Around The Web

Uttar Pradesh

National