BPL परिवारों की मौज, सीएम ने किया ऐलान, खातों में आएंगे इतने रुपये

  1. Home
  2. Breaking news

BPL परिवारों की मौज, सीएम ने किया ऐलान, खातों में आएंगे इतने रुपये

cm


हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को मकान बनाने के लिए अब तक वेरीफाई किए गए लगभग 70,000 लाभार्थियों के खातों में 150 करोड़ रुपए की राशि आगामी 20 तारीख तक स्थानांतरित कर दी जाएगी।

मुख्यमंत्री आज हरियाणा विधानसभा के चल रहे बजट सत्र के दौरान विधायक शीशपाल केहरवाल द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में बोल रहे थे ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के तहत 70,000 ऐसे लाभार्थी हैं जिन्होंने स्वयं को पोर्टल पर पंजीकृत किया है। विभाग द्वारा उन्हें वेरीफाई कर लिया गया है और 20 तारीख तक 150 करोड रुपए की एक मुफ्त किस्त उनके खाते में भेज दी जाएगी ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग ने प्रदेश में गरीब लोगों को आवास सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से एक पोर्टल बनाया हुआ है जिस पर पंजीकरण के बाद आवेदक को वेरीफाई किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने की गारंटी किसी की है तो वह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National