हरियाणा में रिश्वतखोर JE हुआ गिरफ्तार, सरपंच से मांगे थे 5 लाख रुपए

  1. Home
  2. Breaking news

हरियाणा में रिश्वतखोर JE हुआ गिरफ्तार, सरपंच से मांगे थे 5 लाख रुपए

Haryana News: हरियाणा ACB की बड़ी कार्रवाई, महिला पुलिस कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार


हरियाणा के सिरसा में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने  पंचायती राज विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। JE ने पाइपलाइन बिल पास करने की एवज में ढाणी खूहवाली के सरपंच से एक लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

ACB के मुताबिक ढाणी खूहवाली में गंदे पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन बिछाई जानी थी। सरपंच ओमप्रकाश ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि पाइपलाइन का बिल पास करने की एवज में बाटा कॉलोनी निवासी पंचायती विभाग का JE लविश कुमार 5 दिन से उससे एक लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। जिसके बाद मना करने पर भी  JE लविश कुमार से 1 लाख 10 हजार रुपए में डील हो गई। इसके बाद सरपंच ने ACB को JE के रिश्वत मांगने की शिकायत दी।

एंटी करप्शन ब्यूरो के DSP अमित बेनीवाल ने कहा कि सरपंच ओमप्रकाश की शिकायत मिलने के बाद उन्होंने JE लविश कुमार को शुक्रवार शाम को नई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। JE के कब्जे से पाइपलाइन के पेंडिंग बिल मिले हैं।

ACB की लोगों से अपील की है कि अगर कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत की डिमांड करता है तो इसकी सूचना ACB को दें।, तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National