शादी के घर में पसरा मातम, दुल्हन-दूल्हे की कार पलटी, हुई मौत

हरियाणा के रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित गांव चिड़ाना के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक गाड़ी पलट गई। जानकारी है कि, गाड़ी में सवार दूल्हे के भाई की मौत हो गई। दुल्हन, दूल्हा, और उनका मौसेरा भाई घायल हो गए। वे दुल्हन को मायके मिलाकर लौट रहे थे। राहगीरों ने घायलों को गांव खानपुर कलां स्थित अस्पताल और मृतक को गांव इसराना स्थित एनसी कालेज के अस्पताल लेकर गए। मौसेरे भाई की शिकायत पर सदर थाना में केस दर्ज किया गया।
गांव खानपुर कलां के नवीन ने पुलिस को बताया कि उसके मौसा सुरेंद्र गांव महमूदपुर के हैं और अब परिवार के साथ आदर्श नगर में रहते हैं। उनका बेटा अंकित नैवी में नौकरी करता है। अंकित की रविवार को अंकित की शादी थी और सोमवार रात को यमुनानगर बरात गई।
बुधवार को अंकित की पत्नी सिमरन को मायके मिलाने के लिए यमुनानगर गए रात लगभग हम नौ बजे वापस चल पड़े। गाड़ी को अंकित का छोटा भाई राजेश चला रहा था और वह उसके साथ आगे बैठा था। अंकित व उसकी पत्नी सिमरन पीछे बैठे थे।
रात लगभग 12 बजे वे गांव चिड़ाना के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी को साइड से टक्कर मार दी। उनकी गाड़ी पलट गई और चारों को चोटें लगी।
राहगीरों ने उसे, अंकित और सिमरन को गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज पहुंचाया। अंकित को वहां से आरआर अस्पताल दिल्ली ले जाया गया। दूसरे राहगीरों ने राजेश को पानीपत के इसराना स्थित एनसी कालेज के अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद शादी की खुशियों की जगह मातम पसर गया। अंकित मुंबई में कार्यरत हैं और लेफ्टिनेंट कमांडर है।