हरियाणा के सोनीपत में इस जगह बनेगा बाईपास, मिल गई मंजूरी, देखें

हरियाणा के सोनीपत में के लोगों के लिए खुशी की खबर सामने आई है। सोनीपत में रोहतक रोड से ककरोई रोड को जोड़ने के लिए एक मिनी बाईपास के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। यह 2.5 KM लंबे मिनी बाईपास को करीब 6 माह में पूरा किया जाएगा। जिसके लिए रोहतक की भागीरथी इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंसी को टेंडर आवंटित कर दिया गया है।
रोहतक रोड से ककरोई रोड तक 33 फुट चौड़े मिनी बाईपास का निर्माण को लेकर अगस्त 2024 में हुई वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक में 4.01 करोड़ रुपये का बजट भी मंजूर किया था।
जानकारी के अनुसार इस मिनी बाईपास का निर्माण कालूपुर चुंगी के पास निहाल पब्लिक स्कूल (लहराड़ा) के पास से किया जाएगा। इसके लिए 33 फुट चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। वहीं, कालूपुर चुंगी से बैंयापुर खुर्द को वाया मोहन नगर के नजदीक रेलवे अंडरपास के तहत जोड़ा जाएगा। विधायक निखिल मदान ने बताया कि लगभग 2.5 किमी लंबे मिनी बाई पास को बिटुमिन (तारकोल) से बनाया जाएगा और दोनों तरफ के 7 फुट रास्ते पर इंटरलॉक टाइल्स से पक्का किया जाएगा।
मिनी बाईपास के बनने से शहरवासियों को सुविधा मिलेगी और सूरी पेट्रोल पंप वाली मुख्य गली पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। इसके साथ ही सूरी पेट्रोल पंप वाली गली में भी निर्माण कार्य और सीवरेज लाइन बिछाने संबंधी कार्य को शुरू किया जा सकेगा।