महिला की फ्लाइट मिस हुई तो एयरपोर्ट पर सरेआम कर दी कैब ड्राइवर की धुनाई

मुंबई एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला को एक कैब ड्राइवर के साथ बुरा बर्ताव करते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि महिला ने अपनी फ्लाइट मिस होने की वजह से कैब ड्राइवर पर अपना गुस्सा निकाला। महिला ने ड्राइवर की धुनाई कर दी। महिला ने लगातार ड्राइवर पर थप्पड़ो की बरसात कर दी और तो और उसे लातो से भी मारा। यह पूरी घटना एक अन्य व्यक्ति ने अपनी कार से रिकॉर्ड की है। वीडियो में व्यक्ति को ये कहते हुए सुना जा सकता है, "दौड़-दौड़ के मार रही है, उछल-उछल के मार रही है...देखो कैसे लात-थप्पड़ चला रही है।"
This entitled and empowered Woman did not leave home on time to catch her flight and she missed the flight. But instead of accepting her mistake she is venting her frustration on this @Olacabs driver. Life of these cab drivers are always at the mercy of female passengers. pic.twitter.com/HCAUVKsAtg
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) January 23, 2025
बताया जा रहा है कि महिला ने ओला कैब बुक की थी और वह अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट जा रही थी। लेकिन किसी कारणवश उसकी फ्लाइट मिस हो गई। इसी गुस्से में उसने कैब ड्राइवर पर अपना गुस्सा निकाला। इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और महिला के इस व्यवहार की निंदा कर रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि महिला को अपनी गलती माननी चाहिए थी। कुछ लोगों का कहना है कि ऐसे लोगों को ओला और फ्लाइट से बैन कर देना चाहिए।
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें ऐसी कोई घटना दिखे तो वे तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं। हालांकि, ओला की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।