महिला की फ्लाइट मिस हुई तो एयरपोर्ट पर सरेआम कर दी कैब ड्राइवर की धुनाई

  1. Home
  2. Breaking news

महिला की फ्लाइट मिस हुई तो एयरपोर्ट पर सरेआम कर दी कैब ड्राइवर की धुनाई

mumbai


मुंबई एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला को एक कैब ड्राइवर के साथ बुरा बर्ताव करते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि महिला ने अपनी फ्लाइट मिस होने की वजह से कैब ड्राइवर पर अपना गुस्सा निकाला। महिला ने ड्राइवर की धुनाई कर दी। महिला ने लगातार ड्राइवर पर थप्पड़ो की बरसात कर दी और तो और उसे लातो से भी मारा। यह पूरी घटना एक अन्य व्यक्ति ने अपनी कार से रिकॉर्ड की है। वीडियो में व्यक्ति को ये कहते हुए सुना जा सकता है, "दौड़-दौड़ के मार रही है, उछल-उछल के मार रही है...देखो कैसे लात-थप्पड़ चला रही है।"


बताया जा रहा है कि महिला ने ओला कैब बुक की थी और वह अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट जा रही  थी। लेकिन किसी कारणवश उसकी फ्लाइट मिस हो गई। इसी गुस्से में उसने कैब ड्राइवर पर अपना गुस्सा निकाला। इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और महिला के इस व्यवहार की निंदा कर रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि महिला को अपनी गलती माननी चाहिए थी। कुछ लोगों का कहना है कि ऐसे लोगों को ओला और फ्लाइट से बैन कर देना चाहिए।


मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें ऐसी कोई घटना दिखे तो वे तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं। हालांकि, ओला की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National