करनाल : ट्रक ओवरटेक करने के दौरान हुई कार और बाइक की टक्कर , 3 साल की बच्ची की मौत
हरियाणा में करनाल जिला के कोहंड में नेशनल हाईवे पर एक काले रंग की गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। गाड़ी करीब 100 मीटर तक बच्ची को हाईवे पर घसीटते हुए लेकर गई। जबकि दंपती घायल हैं।
दंपती अपने एक माह के बच्चे को दवाई दिलवाकर घर लौट रहे थे। हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और घायल दंपति को अस्पताल में भिजवाया। बच्चा सुरक्षित बच गया। पुलिस ने शव मॉर्च्युरी हाउस भेज दिया।
पानीपत जिला के गोइला खुर्द निवासी सुनील कुमार नाथ अपनी पत्नी रजनी, तीन साल की बच्ची प्रीति और एक माह के बच्चे के साथ तरावड़ी से घर लौट रहा था। बाइक सुनील चला रहा था, जबकि प्रीति बीच में बैठी हुई थी और रजनी की गोद में उसका बच्चा था। कोहंड फ्लाईओवर से पहले एक ट्रक अचानक सामने आया।
ट्रक को ओवरटेक करने के लिए जैसे ही सुनील ने बाइक दूसरी साइड की, तो एक तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने बाइक को टक्कर मारी। टक्कर लगने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बच्ची प्रीति राइट साइड में गिरी और कार के टायरों के नीचे आ गई, जबकि सुनील व उसकी पत्नी व नवजात लेफ्ट साइड में जाकर गिरे।
पीड़िता रजनी ने बताया कि उसकी तीन साल की बच्ची गाड़ी के नीचे आई हुई थी। लेकिन आरोपी कार चालक ने गाड़ी के ब्रेक तक नहीं लगाए। गाड़ी उसे करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए लेकर गई। जिससे उसकी मासूम बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।