गोहाना : कुरियर डिलिवरी संचालक से पिस्तौल की नौक पर लूटी कार
सोनीपत के गोहाना के गांव नूरणखेड़ा के पास जम्मू-कटरा हाईवे के पास पिस्तौल दिखाकर दो बदमाश कुरियर डिलिवरी संचालक की कार लूटकर भाग गए। कार में पीडि़त का मोबाइल व लैपटॉप भी था। पीडि़त के बयान पर बरोदा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जींद के गांव भंभेवा निवासी अजय ने पुलिस को बताया कि उनकी शहर के वाल्मीकि चौक पर कुरियर डिलिवरी की दुकान चलाते हैं। वह शुक्रवार रात को अपनी कार में सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। जब वह गांव नूरणखेड़ा के नजदीक जम्मू-कटरा हाईवे के पास पहुंचे तो ब्रेकर पर कार की गति धीमी करनी पड़ी।
इसी दौरान दो युवक उनकी कार के पास आए पिस्तौल दिखाकर रुकवाने के बाद खिड़की खोलकर उन्हें नीचे उतार दिया। दोनों युवक कार लूटकर जींद की तरफ भाग गए। कार में उनका मोबाइल व लैपटॉप भी था। पीडि़त ने राहगीर का मोबाइल लेकर डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जींद के गांव भंभेवा निवासी अजय ने पुलिस को बताया कि उनकी शहर के वाल्मीकि चौक पर कुरियर डिलिवरी की दुकान चलाते हैं। वह शुक्रवार रात को अपनी कार में सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। जब वह गांव नूरणखेड़ा के नजदीक जम्मू-कटरा हाईवे के पास पहुंचे तो ब्रेकर पर कार की गति धीमी करनी पड़ी।
इसी दौरान दो युवक उनकी कार के पास आए पिस्तौल दिखाकर रुकवाने के बाद खिड़की खोलकर उन्हें नीचे उतार दिया। दोनों युवक कार लूटकर जींद की तरफ भाग गए। कार में उनका मोबाइल व लैपटॉप भी था। पीडि़त ने राहगीर का मोबाइल लेकर डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।