रणदीप हुड्डा पर केस दर्ज, जानिए पूरा मामला

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और रणदीप हुड्डा की मुश्किलें बढ़ सकती है। दोनों एक्टर पर पंजाब के जालंधर में FIR दर्ज हुई है। इसके साथ ही FIR में उनके साथ 3 और भी लोगों का भी नाम है।
बता दें कि ईसाई समुदाय का आरोप है कि जाट फिल्म के एक सीन से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसको लेकर उन्होंने जालंधर में विरोध-प्रदर्शन भी किया था। जिसमें लोगों ने फिल्म पर बैन करने की मांग की थी।
यह मुकदमा जालंधर के सदर थाने में दर्ज किया गया है। एफआईआर में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार, निर्देशक गोपी चंद और फिल्म के निर्माता नवीन मालिनेनी का नाम है।
बता दें कि जाट फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। जिसके चलते रणदीप हुड्डा रोहतक भी पहुंचे थे।